सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों काफी एक्टिव मोड में आ गए हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के बाद अब झाऱखंड में मजबूत बनाने के लिए कमर कस ली है. तेजस्वी यादव आज झारखंड पहुंचे हैं जहां, ढ़ोल नगाड़ों के साथ उनका रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान भारी संख्या में एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गयी. वहीं, हर्षों उल्लास के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया.
आज से वे दो दिवसीय दौरे पर झारखंड में ही रहेंगे. इस दौरान वे मीडियाकर्मियों द्वारा घिर गए. वहीं, उन्होंने इस दौरान कहा कि, हम बिरसा मुंडा की धरती पर है और हमलोग उनको नमन करते हैं. आपलोग जान रहे हैं कि झारखंड में खनिज काफी ज्यादा हैं. झारखंड देश को जो देता है और झारखंड जितना केंद्र सरकार को मदद करता है उतना केंद्र झारखंड को लौटाती नहीं है. साथ ही कहा कि, जब तक हमारा बिहार विकसित नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है. हमारी पार्टी जो यहां है उसको मजबूत करने के लिए हम यहां पहुंचे हैं.
बता दें कि, तेजस्वी यादव वहां पार्टी के प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के साथ वह झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे. पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह तेजस्वी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिलेंगे. रविवार को ही पार्टी के प्रांतीय सम्मेलन में वह भाग लेंगे. झारखंड राजद को मजबूत करने के लिए आरजेडी के कई पुराने नेताओं की पार्टी में वापसी हो रही है. तेजस्वी यादव खुद उनकी पार्टी में वापसी कराएंगे. इस दौरान वे अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.