चिराग के रास्ते चले नीतीश ! JDU जुटी चुनावों की तैयारी में, ललन सिंह बना रहे रणनीति

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ‘आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान बार-बार कह रहे हैं कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी । बिहार में मध्यावधि चुनाव तय है। चिराग पासवान बोल रहे हैं कि वे अभी से चुनावों की तैयारी में जुटे हैं। लगता है जेडीयू भी चिराग पासवान के बातों से इत्तेफाक रखती है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह लगातार पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। हालांकि जेडीयू 2024 और 2025 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वे तैयारी की बात कह रही है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह लगातार एक्टिव मोड में हैं। ललन सिंह की अध्यक्षता में प्रमंडलीय स्तर की बैठक कर्पूरी सभागार में हो रही है, जिसमें विधायक और पूर्व प्रत्याशियों को बुलाया गया है। हार के कारणों की समीक्षा और भविष्य की रणनीतियों को लेकर बैठक में चर्चा की जा रही है।

जेडीयू प्रमंडलीय स्तर पर समीक्षात्मक बैठक के जरिए पार्टी कमियों को दूर करने की कवायद में जुट गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी को मजबूत करने के लिए माइक्रो लेवल पर काम शुरू कर दिया है। ललन सिंह ने तमाम नेताओं को जिले में भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं।

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जेडीयू में लंबे समय तक मंथन का दौर चला और अब समीक्षात्मक बैठक हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम चुनाव के बाद हाथ पर हाथ धरकर बैठ नहीं सकते हैं। 2024 और 2025 के चुनाव की तैयारियों में हम अभी से जुट गए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो भी दिशा निर्देश होगा उसे पार्टी कार्यकर्ता धरातल पर लाने का काम करेंगे।

Share This Article