कोरोना टीकाकरण महाअभियान में 30 लाख का आंकड़ा पार, तेजस्वी ने सरकार पर बोला बड़ा हमला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया था. वहीं, इस महाअभियान को सूबे के लोगों द्वारा सफल बनाया गया और नया रिकॉर्ड भी सेट किया. कल 30 लाख से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण करवाया. वहीं, अब इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोल दिया है. दरअसल, तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिये हमला बोला है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “पीएम के जन्मदिन पर संख्या बढ़ाने के लिए टीकाकरण एक सप्ताह के लिए कम कर दिया गया था। नीतीश कुमार जी, क्या यह चापलूसी आम आदमी के लिए कोई भाग्य लेकर आई? अन्य दिनों में टीकाकरण संख्या कल की तुलना में 6 गुना कम क्यों होती है?आपकी विफलता पर कोई तार्किक उत्तर??” इस तरह तेजस्वी यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोल दिया है.

बता दें कि, पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन में को लेकर देश में बड़ा रिकार्ड सेट किया और 2.78 करोड़ लोगों ने टीका लिया. वैक्सीनेशन अभियान में बिहार पहले नंबर पर रहा और नया रिकॉर्ड बनाया. बिहार में 30 लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य बनाया गया था लेकिन, राज्य में 30 लाख से भी ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लिया. वहीं, दूसरे नंबर पर कर्नाटक, तीसरे नंबर पर यूपी रहा. साथ ही बिहार में पहले नंबर पर पश्चिम चंपारण, दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर और तीसरे नंबर पर समस्तीपुर रहा.

Share This Article