सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां बाइक सवार की जबरदस्त टक्कर हो गयी. वहीं, इस दर्दनाक हादसे में 2 युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना बलिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 भोला पेट्रोल पंप के समीप की है. बताया जाता है कि बड़ी बलिया दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी हरबल्लभ यादव के पुत्र अजय यादव एवं हुसैनी चक पंचायत के कस्बा निवासी मोहम्मद अली के पुत्र मोहम्मद फैजूर 35 वर्ष की मौत इस हादसे में घटनास्थल पर हो गई.
वहीं, अजय यादव के साथ मोटरसाइकिल पर सवार कुशो यादव के पुत्र सिकंदर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक फैजूर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार मोहम्मद खुर्शीद पिता मोहम्मद जलाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज बलिया पीएचसी में कराया जा रहा है. वहीं, घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए बलिया पीएचसी लाया घटना की सूचना मिलते ही बलिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट