JDU की ‘जनसुनवाई’ : सहनी के पास आए ढेरों मामले, शीला मंडल से कोई शिकायत नही, विजेन्द्र नहीं पहुंचे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू की तरफ लगातार ‘जनसुनवाई’ जारी है। प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी और परिवहन मंत्री शीला मंडल ने लोगों की शिकायतें सुनी और मामले के निपटारे के लिए अधिकारियों से भी फोन पर बातचीत की। वहीं उर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव पटना से बाहर रहने की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।

समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने आए हुए तमाम कार्यकर्ताओं की शिकायतों को बारी-बारी से सुना और उसके बाद अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर निर्देश भी दिए। इस दौरान जहानाबाद की एक महिला जयपुर से अपने बेटे की वापसी को लेकर मंत्री से गुहार लगाने पहुंची थी।वहीं एक अन्य महिला कार्यकर्ता परिवारिक लाभ को लेकर मंत्री से गुहार लगाने पहुंची थी, मंत्री ने समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया।

जेडीयू कार्यालय में आज भी कई कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। जेडीयू कार्यालय में आज भी कई कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। परिवहन मंत्री शीला मंडल के विभाग से एक भी शिकायत लेकर ना तो कार्यकर्ता पहुंचे थे और ना ही आम लोग। जनसुनवाई कार्यक्रम में उर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव भी शामिल होने वाले थे लेकिन वे पटना के बाहर व्यस्त रहने की वजह से नहीं पहुंचे।

Share This Article