PM नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की बिहार में तैयारी जोरों पर, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कही यह बात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. वहीं, इस दिन के लिए हर तरह से तैयारियां की जा रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ा जलसा करने वाले हैं. वहीं, प्रधानमंत्री के जन्मदिन की तैयारी पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि हम जानते है कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने 6 महीने में 6 करोड़ लोगों के टीकाकरण के अभियान के लिए निर्देशित किया है. उस आलोक में काम भी चल रहा है.

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री का 17 सिंतबर को जन्मदिन है और हमसबों के लिए बड़ा हर्ष का विषय है. जिस तरह भारत के प्रधानमंत्री ने आम लोगों तक टीका पहुंचाने का काम किया यह पूरे विश्व का ऐतिहासिक क्षण है. वैश्विक स्तर पर इसकी सराहना हो रही है, तो स्वाभाविक है कि हमारा स्वास्थ्य विभाग और हमारी सरकार 17 सिंतबर तक अधिक से अधिक टिका लेकर लोगों तक पहुंचे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग विभिन्न प्रकार की तैयारी कर रहा है.

साथ ही कहा कि, उस दिन हमारा प्रयास है कि हमारे जनप्रतिनिधि टिकाकरण केंद्र पहुंचे और टीकाकरण के इस अभियान का अनुश्रवण करेंगे. बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही इस दिन कोविड-19 वैक्सीनेशन का बड़ा अभियान चलाने की बात कही है. एक वक्त था जब CM नीतीश कुमार PM नरेंद्र मोदी के नाम से इतना चिढ़ते थे कि उन्होंने मोदी के कारण ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को छोड़ दिया था. लेकिन, अब वे NDA में हैं और उनके जन्मदिन पर बड़ा जलसा करने वाले हैं.

Share This Article