सिटी पोस्ट लाइव : सरकारी संस्थाओं एवम् बैंकों से लिये गए कर्ज वसूली को लेकर जिला प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रही है. जिसके तहत नीलाम पत्र वाद दायर हो चुका है तथा जल्द ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा। ये बातें आज जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने समाहरणालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि जो लोग भी सरकारी संस्थाओं एवम् बैंकों से राशी ले रखे हैं और लौटा नहीं रहे हैं, वैसे लोगों से अब प्रशासन सख्ती से निपटेगी. इसके तहत वैसे लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले में करीब 12700 लोगों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर कर उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है. तथा 17 तारीख से ऐसे लोगों के खिलाफ थाना के माध्यम से अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. उनके जेल जाने के बाद जेल के अन्दर खाने पीने से लेकर अन्य खर्च की भी वसूली इनसे ही की जाएगी तभी इन्हें छोड़ा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जल्द से जल्द अपना बकाया जमा कर गिरफ्तारी से बचे ।
गोपालगंज से नवाब अहमद की रिपोर्ट