आचार संहिता में मुखिया पति ने आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में जमकर की नोटों की बारिश, वीडियो वायरल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पंचायत चुनाव होने वाला है जिसको लेकर आदर्श आचार संहिता भी लगाया गया है, लेकिन कहीं-कहीं तो आचार संहिता लागू भी है ये पता ही नहीं चल रहा. प्रतिनिधि ही जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसमें मोतिहारी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मुखिया पति नर्तकी के प्रोग्राम में खूब जमकर पैसे उड़ाते नजर आ रहे हैं.

पूरा मामला जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घिवाढार पंचायत का है. जहां मुखिया पति द्वारा आर्केस्ट्रा में जमकर पैसे उड़ाने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही लोगों के बीच में तरह तरह की बाते हो रही है। लोगों का कहना है की भले ही मुखिया जी ने अपने कार्यकाल में विकास नहीं किए हो, कितने लोगों के शौचालय का पैसा भी हजम कर लिए हो, लेकिन चुनाव नजदीक आते ही लोगों के बीच में पैसे की बरसात कर रहे हैं.

वायरल वीडियो उसी पंचायत का है. किसी बच्चे के जन्मोत्सव में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम हुआ था. जिसमें मुखिया पति ने जमकर प्रोग्राम का मजा लिया और पैसों की तो बरसात ही कर दी। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। अब देखना है कि क्या ऐसे ही जनप्रतिनिधियों द्वारा आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जाएगी या पुलिस इसपर कोई कार्रवाई भी करेगी।

Share This Article