सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के अररिया जिले में एक प्रेमी युगल को गांव वालों ने शर्मनाक सजा दी है। एक शादीशुदा महिला के अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद गांव वालों ने दोनों को जंजीर से बांध दिया और फिर पूरे कपड़े उतारकर वीडियो बना लिया। मामले को रफा-दफा के लिए गांव में पंचायत भी हुई। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब एक्शन हुआ है। एसपी के आदेश पर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के एक पंचायत के वार्ड नंबर 7 की है।बताया जा रहा है कि गांव के कुछ दबंग लड़कों ने इस घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीणों ने विवाहिता को प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था । ग्रामीणों ने कानून को हाथ में लेते हुए दोनों को प्रताड़ित किया और उनका अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो को वायरल कर दिया गया।
एसपी हृदयकान्त से पीडित पक्ष ने शिकायत की। उसके बाद फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने बताया है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने विवाहिता को प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था । ग्रामीणों ने कानून को हाथ में लेते हुए दोनों को प्रताड़ित किया और उनका अश्लील वीडियो बना लिया।
पुलिस ने इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की है। वीडियो की जांच करने के बाद पंचायत में शामिल होने वाले प्रधान मरांडी, राजू मरांडी, श्यामलाल बेसरा जुथु बेसरा, कारी मुर्मू और मधेपुरा के रहने वाले रविंद्र हेंब्रम को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ने कहा है कि इस मामले में अन्य कई आरोपी हैं जिन्हें पकड़ा जाएगा। पुलिस वीडियो बनाने वाले और उसे वायरल करने वालों की भी तलाश कर रही है।