भाभी उतरी पंचायत चुनाव में तो देवर ने भर दी उसकी मांग, नॉमिनेशन के तुरंत बाद रचा ली शादी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जहानाबाद में पंचायत चुनाव में नॉमिनेशन करने पहुंची महिला के गले में वरमाला और मांग में सिंदूर डालकर देवर ने शादी रचा ली। महिला वार्ड सदस्य के लिए नामांकन भरकर बाहर निकली तो लोग उसे माला पहना कर बधाईयां देने लगे इस बीच देवर ने अपनी विधवा भाभी के गले में वरमाला डाल दी फिर तो सब अचानक अवाक रह गये लेकिन देवर के इस कदम से परिवार में अब खुशी का माहौल है।

मामला जिले के घोसी प्रखंड का है। पंचायत चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के मुताबिक वार्ड सदस्य के नामांकन करने के लिए सोमवार को अंतिम तारीख थी। इसी कड़ी में एक महिला प्रत्याशी वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करने प्रखंड कार्यालय पहुंची थी।

महिला प्रत्याशी घोसी प्रखंड के शाहपुर पंचायत के डहरपुर गांव की रहने वाली रेखा देवी हैं। बताया जाता है कि रेखा देवी के पति का निधन दो साल पहले हो चुका था. गांव और आस-पड़ोस के लोगों ने रेखा देवी को चुनाव लड़ने को कहा। पहले तो वो नहीं मानी, लेकिन बार-बार कहने पर वो राजी हो गई। नामांकन के अंतिम दिन वो नामांकन पर्चा भरने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंची।

महिला प्रत्याशी के साथ गांव के दर्जनों लोग भी मौजूद थे। नामांकन करने के बाद महिला के देवर ने अपनी भाभी की मांग में सिंदूर डाल कर शादी कर ली। शादी के बाद महिला प्रत्याशी ने कहा कि इस शादी से मैं काफी खुश हूं। वहीं महिला के ससुर वीरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि हमें भी इस शादी से काफी खुशी है।इस अनोखी शादी की अब पूरे गांव-समाज में चर्चा हो रही है।

Share This Article