बक्सर : लफंगों की करतूत से थम गयी लोगों की सांसे, रेलवे ट्रैक पर मुश्किल से बची जान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बक्सर में दो युवकों की करतूत से अचानक सनसनी फैल गयी। रेलवे ट्रैक पर युवक बाईक चला रहे थे तभी पीछे से ट्रेन आ गयी। इसके बाद जो कुछ हुआ उससे लोगों की सांसे थम गयी। हादसा बक्‍सर और चौसा स्‍टेशनों के बीच हुआ है। नई दिल्‍ली – हावड़ा मुख्‍य रेल लाइन के पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन – पटना जंक्‍शन रेलखंड पर दो लफंगों की कारस्‍तानी के बाद बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान इन लफंगों की बाइक तेजी से दौड़ रही 02787 डाउन सिकंदराबाद- दानापुर सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस के रास्‍ते में पड़कर टुकड़े-टुकड़े हो गई। आसपास के ग्रामीणों की सजगता से दोनों युवक घटना में बाल-बाल बच गए और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवक रेल लाइन पर ही बाइक चलाते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे। इसी बीच ट्रेन आ गई।

ट्रेन पूरी रफ्तार में थी। इसी दौरान भीड़-भाड़ से बचने के दोनों युवक किसी तरह गेट के पास पहुंच गए और गेट बंद देखकर उसके बगल में मौजूद पतले रास्ते से किसी तरह बाइक को पार कराने के बाद दोनों युवकों ने ट्रैक पर ही स्टेशन की ओर बाइक दौड़ा दी और अंधाधुंध बाइक भगाते जा रहे थे। दोनों युवक अभी गुमटी और चौसा स्टेशन के बीच पहुंचे ही थे कि तभी ग्रामीणों ने ट्रेन आने का शोर मचाना शुरू कर दिया।

ट्रेन को बेहद करीब देख दोनों युवक बाइक को ट्रैक पर ही छोड़ भाग खड़े हुए। आखिरकार ट्रेन की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए और करीब आधा किमी के दायरे उसके टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए, जबकि ट्रेन अपनी गति से निकलती चली गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने बाइक के टुकड़ों और नंबर प्लेट के आधार पर बाइक मालिक की पहचान जिले के डुमरी निवासी विजय कुमार प्रसाद के रूप में करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article