बेगूसराय : निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय का ताला तोड़कर 5 लाख नगद ले उड़े चोर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक बार फिर चोरों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय का ताला तोड़कर 5 लाख नगद समेत लैपटॉप एवं सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क की चोरी कर ली। घटना नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर की है। बताया जा रहा है कि भारत फाइनेंस कंपनी के नाम से एक निजी फाइनेंस कंपनी सामुदायिक ऋण का वितरण करती है और बीती रात इसी कंपनी में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।

इस घटना के बाद एक तरफ जहां कर्मचारियों में दहशत का माहौल है तो वही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि नगर थाने की पुलिस लगातार रात्रि गश्ती का दावा करती हैं। और इसी बीच अपराधी बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस छानबीन में जुट गई है और जल्द ही उद्भेदन का दावा कर रही है। फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि चोरों के द्वारा ताला तोड़कर लॉकर में रखे करीब 5 लाख नगद, दो टैब, एक लैपटॉप और सीसीटीवी का हार्ड डिक्स की चोरी की गई है जिसके लिखित शिकायत नगर थाना पुलिस से की गई है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article