आपसी विवाद में दो गुटों के बीच जमकर हुई चाकूबाजी, एक युवक की मौत तीन घायल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी-ऑन-सोन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनीकट, झारखंडी मंदिर के नजदीक आपसी विवाद में युवकों के दो गुटों में के बीच जमकर चाकूबाजी हुई. मिली जानकारी के अनुसार चाकूबाजी की घटना में चार युवक चाकू लगने से घायल हो गए. जिसमें से एक युवक रितेश ओझा की मौत हो गई. मृतक सखरा गाँव का रहने वाला था. अन्य तीन घायल युवकों को इलाज के लिए अदरी देवी मेमोरियल अस्पताल में लाया गया.

वहीं मौत की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ सखरा गाँव के पास राष्ट्रीय राज मार्ग -2 को जाम कर आगजनी किया और घटना में शामिल अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग करने लगे। रोड जाम एवं आगजनी की सूचना मिलते प्रशिक्षु डीएसपी सह डेहरी नगर थानाध्यक्ष अजीत चौहान एवं डेहरी मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच लोगों को आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने रोड से जाम हटवा शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया.

घटना के बारे में डिहरी नगर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि दिन में सूचना मिली कि एनीकट झारखंडी मन्दिर के पास पार्क के पास कुछ लड़कों में आपस में लड़ाई हुई थी, सूचना के आलोक में तुरन्त वहाँ पुलिस दल पहुँची. मारपीट में घायल लड़कों को इलाज के लिए डॉ. बिरेन्द्र के अस्पताल में लाया गया. उनमें से एक युवक को जमुहार स्थित नारायण मेडिकल लाया गया जिसकी बाद मृत्यु हो गई. परिजनों को समझा बुझा कर जाम को हटवा दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी इस घटना में शामिल हैं उनको अविलम्ब गिरफ्तार कर विधि सम्मत करवाई की जाएगी.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article