बिहार की धरती से किसान आंदोलन को धार देंगे राकेश टिकैत, जानिए कहां-कहां होगा कार्यक्रम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : देश के किसान नेता का सबसे बड़ा चेहरा बन चुके चौधरी राकेश टिकैत बिहार की धरती से अपने आंदोलन को धार देंगे । उन्होंने माता सीता की धरती सीतामढ़ी आने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। बिहार में कई अन्य जगहों पर उनका कार्यक्रम होगा।

यह जानकारी संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, उतर बिहार के अध्यक्ष डॉ. आनन्द किशोर ने दी है। उन्होंने बताया कि राकेश टिकैत ने कहा है कि 27 तारीख को भारत बंद के बाद वे सीता की धरती सीतामढी, बापू के सत्याग्रह की धरती चम्पारण व स्वामी सहजानन्द सरस्वती की धरती पालीगंज व बिहटा के अतिरिक्त बिहार के अन्य भागों का कार्यक्रम तय करेंगे।

मुजफ्फरनगर के ऐतिहासिक किसान महापंचायत के बाद गाजीपुर बॉर्डर धरना स्थल पर अपने आश्रम में चौधरी टिकैत ने तीनो कृषि कानून रद्द करने, एमएसपी, सीटू प्लस 50 पर कानून बनाने, बिजली बिल 2020 वापस लेने सहित बिहार के किसानों की विभिन्न समस्याओं पर पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गये बिहार के किसान नेताओं के साथ विशेष बैठक की।

बैठक में डॉ. आनन्द किशोर ने कहा कि राम की धरती यूपी से किसान आन्दोलन का आगाज हुआ है। सीता की धरती से आन्दोलन का बिहार में विस्तार होना चाहिए। इस प्रस्ताव को टिकैत ने मंजूर कर लिया है।

Share This Article