सिटी पोस्ट लाइव: बड़ी खबर सामने आ रही है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। विजय रुपाणी ने इस्तीफे के बाद पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाएंगे। विजय रुपाणी ने कहा कि बीजेपी अगला चुनाव पूरी दमखम के साथ लड़ेगी और चुनाव में जीत भी दर्ज करेगी। रुपाणी ने कहा कि मुझे इस जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि पार्टी अलग-अलग वक्त में जिम्मेदारियां बदलती रहती है और इसी कड़ी में मेरा इस्तीफा हुआ है। सभी लोग एकजुट होकर गुजरात के विकास के लिए काम करेंगे। राज्य में एक चुनाव से ठीक एक साल पहले भारतीय जनता पार्टी यहां चेहरा बदलने जा रही है। नए मुख्यमंत्री के नामों को लेकर अटकलें चल रही हैं।कयास लगाए जा रहे हैं कि विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद डिप्टी सीएम नितिन पटेल को गुजरात का नया सीएम बनाया जा सकता है।
अगर पार्टी ऐसा करती है तो राज्य में किसी पटेल को सीएम बनाने की मांग भी पूरी हो सकती है। बताया जा रहा है कि रुपाणी और पार्टी संगठन में काफी दिनों से मतभेद चल रहा था। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल से उनकी अनबन चल रही थी। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में बीजेपी गुजरात में हारते-हारते बची थी। अंतिम समय में खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में मोर्चा संभाला था। जिसके बाद बीजेपी वहां थोड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही थी।