गिरिडीह : डैम में डूबने से तीन बच्चियों की मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: देवरी थाना इलाके के गादीकला गांव की बच्चियां शुक्रवार को करमा पूजा के लिए बालू लाने गई थी। इसी क्रम में डैम के गहरे पानी में तीन बच्चियां डूबने लगी, तो साथ गई बच्चियों ने मदद के लिए आवाज भी लगाई। लेकिन जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक तीनों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चियों अलग – अलग परिवार की हैं । जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर परिजन एवं देवरी थाना प्रभारी संतोष मंडल भी पुलिस जवानों के साथ पहुंचे।

तीनों बच्चियों के शव को डैम से बाहर निकलते ही गांव में कोहराम मच गया। बच्चियों की पहचान गादीकला गांव निवासी लक्ष्मन स्वर्णकार की बेटी मनिता कुमारी ( 15 ), तिरवाहन यादव और किशोर कमार की बेटी काजल कुमारी (16 ) और रेनू कुमारी ( 15) शामिल है।

Share This Article