रामविलास पासवान की बरसी पर चिराग ने चाचा को भेजा निमंत्रण, पारस ने कही यह बात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: लोक जनशक्ति पार्टी में जब से टूट हुई है तब से चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस एक-दूसरे के विरुद्ध हो गए हैं. दोनों एक-दूसरे पर तंज कसने से नहीं चूक रहे हैं. बता दें कि, 12 सितम्बर को लोजपा के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की बरसी पटना में मनाई जा रही है. वहीं, इस मौके पर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान (चिराग गुट) के द्वारा तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति पारस को भी बरसी पर आमंत्रण दिया है. वहीं, चाचा पशुपति पारस ने चिराग के आमंत्रण को स्वीकार भी कर लिया है. इस बारे में पशुपति पारस ने कहा कि, वे रामविलास पासवान की बरसी में शामिल होंगे. कहा कि, बड़े भैया के पुण्य प्रताप से ही मैं आज इस पद पर हूं. चिराग पासवान अगर निमंत्रण देने नहीं आते तो भी मैं बरसी कार्यक्रम में पटना में शामिल होता.

साथ ही 8 अक्टूबर को पटना में रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनाया जा रहा है. इस बारे में उन्होंने कहा कि, 8 अक्टूबर को पहली पुण्यतिथि के मौके पर चिराग पासवान को भी मैं निमंत्रण दूंगा. वहीं, इस दौरान पशुपति पारस ने चिराग पासवान के बीच दूरियां कम होने को लेकर कहा कि, परिवार का मामला अलग है और राजनीति का मामला अलग है. दोनों को एक साथ ना जोड़े. वहीं, इस दौरान पशुपति पारस ने स्वर्गीय रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग भी की है.

Share This Article