ललन सिंह फुल फॉर्म में, RCP के करीबियों को दिखाया JDU हेडक्वार्टर से बाहर का रास्ता

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद अब फुल फॉर्म में आ गये हैं। उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह के करीबी जेडीयू के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी और पार्टी के महासचिव अनिल कुमार और चंदन सिंह को पार्टी मु्ख्यालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी के सभी प्रकोष्ठों की बैठक करते हुए कड़े तेवर दिखाए। ललन सिंह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी के अंदर अब लोकसभा और विधानसभा के प्रभारियों का पद अब खत्म कर दिया गया है। अभी जो लोकसभा और विधानसभा प्रभारी हैं, उनको संगठन में समायोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि ये फैसला के पदाधिकारियों की राय के आधार पर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा प्रभारी नहीं रहेंगे। अब हर जिले में दो- दो प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी। अब जिला अध्यक्ष के साथ मिलकर काम करना होगा। जिला प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह हर महीने तय समय पर अपने प्रभारी जिले का दौरा करेंगे और वहां संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा मुख्य कमेटी के साथ मिलकर सभी प्रकोष्ठ काम करेंगे। पार्टी के जिलाध्यक्ष भी प्रकोष्ठ के सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे। अब प्रदेश, जिला और प्रखंड की यूनिट ही काम करेगी।

वहीं जेडीयू के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी और पार्टी के महासचिव अनिल कुमार और चंदन सिंह को पार्टी मु्ख्यालय की छुट्टी करते हुए ये जिम्मा उपाध्यक्ष नवीन कुमार आर्य, महासचिव मृत्युजंय कुमार, वासुदेव कुशवाहा और मनीष कुमार को दिया गया है। वही, अनिल कुमार सिंह को किशनगंज जिले का प्रभारी बनाया गया तो वही, चंदन को बनाया गया अररिया जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Share This Article