सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले कुछ हफ़्तों में कई सेक्स रैकेट के खुलासे सामने आए हैं. बात पटना की हो या मुजफ्फरपुर की. पुलिस ने छापेमारी की और आपत्तिजनक स्थिति में महिला और पुरुषों को गिरफ्तार किया. इतना ही नहीं कुछ हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भी पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें पटना के चिरैयाटांड़ पुल के पास एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट भी शामिल है. ताजा मामला एकबार फिर मुजफ्फरपुर से सामने आया है. एक होटल के पीछे एक घर के कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में युवक व महिला को पुलिस ने पकड़ा. महिला की उम्र 32 व युवक की उम्र 22 बताई गई है. महिला अहियापुर थाना क्षेत्र और युवक वैशाली के भगवानपुर का रहने बताया गया.
मामला मुजफ्फरपुर जिले के जीरोमाइल इलाके का है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इलाके में सेक्स रैकेट चल रहा है. जिसके बाद पुलिस बताए गए जगह पर छापेमारी करने पहुंची. जब पुलिस ने कमरे में प्रवेश किया तो देखा महिला एक युवक के साथ अश्लील हरकत कर रही थी. हद तो ये हो गई कि महिला ये कहने लगी कि युवक उसका रिश्तेदार है. हालांकि बाद में जब पुलिस ने जांच की तो बात सही पाई गई. महिला और युवक वाकई दोनों रिश्तेदार थे.
दोनों के बीच कई माह से अवैध संबंध चल रहा था. जिसके बाद इनके घरवालों को बुलाया गया. उनलोगों ने भी रिश्तेदार होने की बात बताई है. फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है. थानेदार ने कहा कि सेक्स रैकेट जैसी बात सामने नहीं आयी है. कमरे से कोई आपत्तिजनक सामान भी नहीं मिला है. कमरे को महिला ने ही किराए पर लिया था. पुलिस को सुचना मिली थी की कमरे में सेक्स रैकेट चल रहा है, लेकिन जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.