जनता दरबार में पहुंची रेप पीड़िताएं, एक ने DSP पर लगाया आरोप तो दूसरे ने SI के खिलाफ की शिकायत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जनता दरबार लगाया है. वहीं, हमेशा की तरह सैकड़ों की संख्या में फरियादी अपनी फ़रियाद लेकर सीएम के पास पहुंचे. वहीं, जनता दरबार में रेप पीड़िताएं भी पहुंची और सीएम के सामने न्याय की गुहार लगायी. बता दें कि, इन दिनों सूबे के जिलों में महिलाओं के साथ रेप के मामले काफी बढ़ गए हैं. कई महिलाएं दरिंदों के हवस का शिकार हो रही है. वहीं, कई मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी हो जाती है तो कई बार अपराधी फरार भी रहते हैं.

लेकिन, कई बार इस तरह की हरकत पुलिसवालों द्वारा ही किया जाता है. ऐसी स्थिती में महिलाएं आखिर शिकायत किससे करेंगी. इसी कड़ी में दो महिलाएं सीएम के पास पहुंची. उनमें से एक ने DSP पर यौन शोषण का आरोप लगाया तो दूसरे ने SI पर. बात अदें कि, कुछ दिन पहले ही एक युवती ने एसटीएफ के डीएसपी अमन कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उसने सीएम से शिकायत की उसने कहा कि, वह पिछले शुक्रवार को DGP एसके सिंघल के सामने भी अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी. लेकिन, उन्होंने अजीब सी प्रतिक्रिया दी. डीजीपी ने कहा कि, लड़कियां पहले अपनी अदाओं से लड़कों को फंसाती हैं और उसके बाद उनके ऊपर आरोप लगाती हैं.

यह सुनते ही सीएम ने पुलिस महानिदेशक के पास भेज दिया. दरअसल, जिसकी शिकायत लेकर महिला पहुंची थी सीएम ने महिला को उसी के पास भेज दिया. वहीं, एक अन्य युवती सीएम के पास पहुंची और कहा कि, एक दारोगा ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया. इतना ही नहीं अब वह दारोगा उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. वहीं, इसकी भी शिकायत सुनकर दोनों के मामले को सामान देखते हुए सीएम ने DGP के पास भेज दिया. वहीं, DGP ने दोनों की शिकायत सुनी और कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है.

Share This Article