पटना : बिहटा में तीन दिन से गायब युवक का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. लगातार हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते दिख रहे हैं. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो पटना में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. लगातार हो रही हत्या से इलाके में दहशत का माहौल बन चुका है। पटना के  बिहटा में इनदिनों आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, एक तरफ जहां एक दिन पूर्व जमीनी विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो वही अगले दिन तीन दिन से अपहरण युवक की हत्या कर दी गई. बिहटा के नेउरा थानाक्षेत्र के मुसहरी स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मृतक युवक की पहचान नेउरागंज निवासी विनोद राय का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के नेउरागंज निवासी विनोद राय ने दो दिन पूर्व अपने बड़े बेटे राहुल कुमार के अपहरण को लेकर थाने में आवेदन दिया था. जिसके बाद पुलिस लगातार राहुल की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं सोमवार की अहले सुबह नेउरा थाना क्षेत्र के मुसहरी स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बोरे में एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच की. जिसमें शव की पहचान अपहरण हुए राहुल कुमार के रूप में हुई है. वहीं शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए, मुसहरी के ही कुछ लोगों का नाम पुलिस को बताया है.

वहीं परिजनों ने बताया कि राहुल कुमार की हत्या गला दबाकर की गई है साथ ही हत्या के बाद उसकी आंखें भी निकाली गई है। मृतक राहुल अपने परिवार का भरण पोषण टेंपो चलाकर किया करता था. मृतक की शादी 5 साल पूर्व पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव की रहने वाली चंद्रावती कुमारी से हुई थी। शादी के बाद दो बच्ची भी है. वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हत्या के विरोध में मृतक के परिजन एवं आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शव को लेकर बिहटा- शिवाला मुख्य मार्ग के नेउरागंज के पास आगजनी कर जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

वही जाम की सूचना मिलने के बाद बिहटा थाना एवं नेउरा थाना दलबल के साथ मौके पर पहुंची. लेकिन हंगामा को बढ़ते देख दानापुर डीएसपी संतोष कुमार भी दल बल के साथ पहुंचे। जहां डीएसपी के आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने जाम हटाया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा। मृतक के पिता विनोद राय एवं माँ पूनम देवी ने बताया कि तीन दिन पूर्व तकरीबन रात के 8:00 बजे घर से शौच के लिए बोल कर निकला था. रात में जब घर नहीं लौटा तब उसे फोन किया गया तो फोन पर उसने बताया कि जल्दी आ रहा हूं. लेकिन उसके बाद उसका फोन बंद बताने लगा जिसके बाद अनहोनी होने की आशंका होने लगी. काफी रात तक ना लौटने के बाद अगले दिन सुबह काफी खोजबीन की गई.

लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया. साथ ही मृतक के परिजनों ने बताया कि मुसहरी के ही सतेंद्र कुमार के परिवार ने उनके बेटे का अपहरण करके अपने घर के कमरे में बंद करके गला दबाकर हत्या कर शव को दूसरी जगह फेंक दिया है फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए थाने ले गई है। वही इस पूरे मामले पर नेउरा थाना के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व थाने में नेउरागंज निवासी विनोद राय ने अपने बड़े पुत्र के अपहरण होने का आवेदन दिया था. इसके बाद पुलिस तलाश में जुट चुकी थी। वहीं सोमवार की अहले सुबह शव मिलने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

हालांकि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. फिलहाल परिजनों ने मुसहरी के कुछ लोगों का नाम बताया है. जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे का मामला स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि एक दिन पूर्व बिहटा के किशुनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वही इस घटना में एक अन्य युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया था. जिनका इलाज पटना में चल रहा है। जबकि एक दिन के बाद गायब युवक की हत्या के बाद फिर से इलाके में सनसनी फैल गयी। पिछले दो दिनों के अंदर तीन लोगों की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोगों के बीच एक बार फिर अपराधियों का डर समा चुका है।

पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article