सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों से सेक्स रैकेट के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं. इसी क्रम में खबर भोजपुर जिले से सामने आई है जहां, करीब 10 लोग होटल के एक कमरे से आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है. यह मामला जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नयका टोला मोड़ के पास की है. जहां के पुलिस ने एक सूचना के आधार पर छापेमारी की. वहीं, इस छापेमारी में मौके से 10 लोगों के साथ आपत्तिजनक सामान भी जब्त किये गए हैं. फिलहाल, पुलिस होटल के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही रजिस्टर की भी जांच चल रही है.
इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, पुलिस को जानकारी मिली थी कि होटल के एक कमरे में सेक्स रैकेट का काम चल रही है. इसी सूचना पर पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके से 5 महिलाओं और 5 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. साथ ही मौके से आपत्तिजनक भी बरामद किया. जानकारी के मुताबिक, पकड़ी गई महिलाओं में आयर, अगिआंव बाजार थाना, रोहतास, सहार व पीरो इलाके की बताई जाती हैं. वहीं, पुलिस जब इन सब से पूछताछ की तब वे सभी खुद को प्रेमी-प्रेमिका बता रहे हैं.
खबर की माने तो, होटल से छापेमारी के दौरान पुलिस ने 51 साल के जीजा एवं 21 साल की एक साली को भी पकड़ा है. वहीं, पुलिस ने होटल के मालिक से भी पूछताछ की. जिसके मुताबिक, उन लोगों ने रजिस्टर पर पति और पत्नी अंकित कर कमरा दिया गया है. होटल के मालिक होटल में एक कमरा का दो घंटे के लिए आठ सौ रुपये वसूलते थे. फिलहाल, पुलिस इस मामले में पकड़े गए लोगों की पहचान पत्र की जांच कर रही है. साथ ही होटल की आड़ में किसी गंदे खेल का भी पता लगा रही है.