सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष को तालिबान से आरएसएस की तुलना करना महंगा पड़ा है. उनके इस बयान को लेकर गोपालगंज के सीजेएम कोर्ट में एक परिवाद दाखिल किया गया है. आरएसएस के कार्यकर्ता व शिक्षक नीलमणि शाही ने गोपालगंज सीजेएम कोर्ट में उनके खिलाफ परिवाद दायर किया है. बता दें एक सितंबर को राजद कार्यालय में हुए आपदा प्रकोष्ठ की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा था कि तालिबान एक नाम नहीं बल्कि संस्कृति है जो अफगानिस्तान में है। भारत में आरएसएस तालिबानी है और कुछ नहीं है। आरएसएस दाढ़ी वाले लोगों को, चूड़ी बेचने वालों को, छुरी बेचने वालों को पीटने का काम करती है।
इस बयान के बाद बिहार में आरएसएस के समर्थक भड़क गए थे. जिसे लेकर उनके खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. परिवाद में राजद के प्रदेश अध्यक्ष पर मानसिक रूप से परेशान होने व गलत बयान देने का आरोप लगाया है. शाही ने बताया कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा आरएसएस की तुलना तालिबान से की गई थी. जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत का राष्ट्रभक्त संगठन है. जो देश हित में काम करता है. जाहिर है राजद आरएसएस के विचारधारा के हमेशा खिलाफ रहती है. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर तेजप्रताप यादव तक आरएसएस के खिलाफ बयान देते रहते हैं.