आत्महत्या करने के प्रयास में ट्रेन की चपेट में आई युवती, गंभीर रूप से हुई घायल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां, एक युवती ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गयी है. यह मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र दल्लू चौक स्थित रेलवे गुमटी के पास की है. दरअसल, गुमटी को पार करने की कोशिश में एक युवती गम्भीर रूप से घायल हो गयी. बताते चलें कि, गया किउल पैसेंजर ट्रेन किउल की ओर जा रही थी तभी ट्रेन से पहले युवती ने रेलवे क्रॉसिंग पार करना चाहा.

इसी में युवती ट्रेन की चपेट में आ गयी और गम्भीर रूप से घायल हो गयी. घायल युवती की पहचान चकन्द्रा गांव निवासी मदन प्रसाद की पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की गई है. युवती के  पिता ने बताया कि खुशबू चकन्द्रा गांव से शेखपुरा आ रही थी कि तभी रेलवे स्टेशन के समीप घटना घट गई. जिसमें खुशबू को गम्भीर चोट भी आ गयी है.

हालांकि, घटना स्थल पर मौजूद सुत्रों ने बताया है कि युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास में ट्रेन के नीचे आना चाहा लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया और उसके परिजनों को सूचना दे दी. फिलहाल, युवती खुशबू को सदर अस्पताल से ले जाकर कही दूसरी जगह पर निजी क्लिनिक मर इलाज कराया जा रहा है. युवती के इस आत्महत्या के कदम पर उसके परिजनों का कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाया है.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article