सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ राज्य सरकार आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लगातार अधिकारियों के साथ बैठक करने में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रही. अगर बात करें बिहार की राजधानी पटना की तो पटना में इन दिनों आपराधिक घटनाएं चरम सीमा पार कर चुकी है. आए दिन किसी न किसी की गोली मारकर हत्या कर दी जा रही है। एक बार फिर पटना के बिहटा थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज पटना में चल रहा है ।
दरअसल बिहटा थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव के पास जमीनी विवाद को लेकर शनिवार की देर रात तकरीबन 12:00 से 1:00 बजे के आसपास चारदीवारी में सो रहे तीन लोगों के ऊपर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंच कर घायल युवक को पटना निजी अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही घटना की सूचना मिलने पर बिहटा पुलिस मौके पर पहुँची। वहीं दोनों मृतकों की पहचान किशुनपुर निवासी प्रदीप कुमार और राहुल कुमार के रूप में की जा रही है. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति अजित सिंह घायल है जिनका इलाज पटना में चल रहा है.
बता दें दो हत्या के बाद आक्रोशित मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने बिहटा-आरा NH30 मुख्य मार्ग को आगजनी कर घंटो जाम कर दिया। हंगामा बढ़ता देख बिहटा के अलावा कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी. लेकिन लोगों की मांग थी कि वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन दे कि इस मामले में जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. जिसके बाद पटना पश्चिम सिटी एसपी अशोक मिश्रा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों एवं लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया. तकरीबन 10 घंटे के बाद बिहटा- आरा NH30 मुख्य मार्ग को चालू किया। साथ ही शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा।
वही इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई और उससे पूछताछ कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों ने कहा कि जिस से जमीन लिया गया है उसी के गोतिया, पाटीदार के लोगों के द्वारा आए दिन मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. इतना है नहीं जमीन की घेराबंदी को लेकर की जा रही बाउंड्री वाल को भी तोड़ा जा रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय थाने में दी गई थी. लेकिन पुलिस इस पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण यह घटना घटी है।
वहीं इस घटना के बारे में मृतक के भाई प्रकाश कुमार सिंह का कहना है कि उसके भाई ने जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी और उसी को लेकर बार-बार विवाद हो रहा था. शनिवार को जब दीवार घेरने के लिए यह लोग वहीं सोए थे, तभी अपराधियों ने देर रात को वहां आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है। बता दें एक साथ दो लोगों की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. इधर एक गांव में एक साथ दो लोगों की मौत के बाद गांव में भी मातम पसर गया. मृतक के परिजनों के परिवार में महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है
इस पूरे घटना पर पटना पश्चिम सिटी एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद सामने आया है. जमीनी विवाद को लेकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है साथ ही एक अन्य युवक घायल है. जिसका इलाज पटना में चल रहा है, साथ ही परिजनों ने कुछ लोगों का नाम बताया जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पटना दे निशांत कुमार की रिपोर्ट