नीतीश पर खूब गरजे चिराग पासवान, बोले- मेरा फोन तक नहीं उठाते सीएम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने ‘आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। भोजपुर में चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार मेरा फोन नहीं उठाते हैं। वहीं उन्होंने सरकार की नल-जल योजना पर भी तगड़ा हमला बोला है। वहीं जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग भी सीएम नीतीश कुमार से की है।

चिराग पासवान ने कहा कि पता नहीं क्यों नीतीश कुमार मुझसे व्यक्तिगत रूप से नाराज हैं। वो मेरा फोन तक नहीं उठाते और ना ही मिलने का समय देते हैं। मैंने तो सिर्फ और सिर्फ उनकी नीतियों का विरोध किया है। मैं हमेशा पक्षधर रहा हूं कि आप नीतियों का विरोध कीजिए ना, लेकिन आपने मेरे पार्टी को तोड़ा, मेरे परिवार को तोड़ा। मेरे परिवार और मेरी पार्टी को तोड़ने का क्या मतलब है? मेरी नीति का विरोध कीजिए ना, जैसे मैं सीएम की सात निश्चय योजना का विरोध करता हूं।

चिराग पासवान ने आगे कहा कि मैं यह नहीं मानता कि जल-नल बनाने से किसी भी राज्य का विकास हो पाता है। मैंने कहा कि 15 साल से नीतीश कुमार ने आखिर किया ही क्या है? अभी तक शहर के रोड भी सही हो जाने चाहिए थे। हर घर तक जल-नल बन जाना चाहिए था। यह आपने किया नहीं, यह आपकी नाकामी है। सरकार के एजेंडे में बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य होनी चाहिए थी।

एलजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आज की तारीख में सिंबल को लेकर कोई विवाद नहीं है। अभी सिंबल को लेकर, पार्टी को लेकर व चुनाव चिह्न को लेकर कोई मतभेद नहीं है। वहीं चिराग पासवान ने अर्धनग्न घूम रहे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम के विधायक ऐसी जातिवादी सोच रखते हैं, ऐसे जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हो। ये उनकी मानसिकता को दर्शाता है और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Share This Article