पटना विश्‍वविद्यालय में नामांकन के लिए आज जारी होगी मेरिट लिस्‍ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना विश्‍वविद्यालय में नामांकन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है.आज शनिवार को विश्विद्यालय के कुलपति आनलाइन मेरिट लिस्ट जारी करेगें.विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन को लेकर विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है.छात्रों को इस बात को लेकर सावधान रहना होगा कि काउंसिलिंग के वक्त प्रमाणपत्रों एवं आवश्यक कागजातों में किसी प्रकार की त्रुटि न हो.अगर कोई पाई गई या अभ्यर्थी बगैर पूर्व सूचना के काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहता है तो उसकी पात्रता स्वत: खत्म हो जाएगी. छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार के अनुसार पटना विवि में नामांकन के लिए ओवरआल मेरिट लिस्ट चार सितंबर को कुलपति आनलाइन करेंगे.

राज्‍य का सबसे पुराना और प्रतिष्‍ठ‍ित पटना विश्‍वविद्यालय में पढ़ाई करना हर छात्र-छात्रा का सपना होता है. इस विवि का शैक्षणिक स्‍तर और सेशन भी राज्‍य के दुसरे विश्विद्यालयों से बेहतर है. कोरोना संक्रमण के कारण पहली बार यहां बगैर प्रवेश परीक्षा लिये नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. अभ्यर्थी पटना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आइडी नंबर एवं पासवर्ड की मदद से मेरिट लिस्ट में अपनी रैंक देख सकते हैं. पांच से 12 सितंबर तक अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में स्थान के अनुसार पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपनी पसंद का कालेज एवं आनर्स विषय का चयन कर सकेंगे.

प्रत्येक अभ्यर्थी 20 या इससे अधिक विषय अपनी पसंद से भर सकता है. कालेज एवं विषय का आवंटन 13 सितंबर को पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसे अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे. इसके बाद नामांकन शुल्क का भुगतान आनलाइन करने के बाद आवेदक औपबंधिक नामांकन पर्ची डाउनलोड कर पाएंगे.

Share This Article