लव मैरेज करने के 5 साल बाद आया किसी और युवक पर पत्नी का दिल, तो पति की करवा दी हत्या

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पिछले दिनों कई बार प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है. वहीं, कई बार इस तरह के मामले इतने आगे बढ़ जाते हैं कि किसी को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है. इसी क्रम में खबर औरंगाबाद जिले से सामने आ रही है जहां, एक महिला ने 5 साल पूर्व एक युवक से लव मैरेज किया. वहीं, अब उसे किसी और लड़के से प्यार हो गया, तो उसने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की ही हत्या करा डाली. मृतक की पहचान जीतेश मेहता के रूप में हुई है.

आरोपी पत्नी की पहचान प्रभा देवी के रूप में हुआ है. वहीं, यह मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तब पुलिस ने इस मामले का खुलासा तीन दिनों में ही कर दिया है. इस घटना के बारे में बताया गया कि, 5 साल पहले ही प्रभा और जीवेश ने लव मैरेज किया था. उस वक़्त वे दोनों पटना में रहते थे. इसी दौरान अब 5 साल बाद प्रभा को पड़ोस में ही रहनेवाले एक युवक से प्यार हो गया, जिसका पता जीवेश मेहता को भी चल गया.

इसके बाद जीवेश अपनी पत्नी प्रभा के साथ औरंगाबाद आ गया. जिसके बाद प्रभा अपने आशिक से नहीं मिल सकती थी. यह बात दोनों को खटकने लगी और दोनों को यह नागवार गुजरा. इस वजह से प्रभा और उसके आशिक दोनों ने मिलकर एक सुपारी किलर को हायर किया और उसी के द्वारा जीवेश की हत्या करा डाली. वहीं, अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ के दौरान ही अपराधियों ने इस हत्या का खुलासा कर दिया.

Share This Article