पटना सिटी दौरे पर गुरु का बाग़ पहुंचे सीएम नीतीश, गोपाल मंडल के मामले पर साधी चुप्पी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना सिटी के लिए निकले जहां, वे गुरु का बाग़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बहुदेशीय प्रकाश पुंज भवन और पंजाब भवन का निरीक्षण किया. बता दें कि, प्रकाश पुंज भवन 60 करोड़ और पंजाब भवन 15 करोड़ की लागत से बना है. वहीं, इस दौरान वे मीडिया से भी मुखातिब हुए और कई मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. बता दें कि, फिलहाल जदयू विधायक गोपाल मंडल काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.

पत्रकारों द्वारा उनसे गोपाल मंडल को लेकर सवाल किया गया. लेकिन, उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली. उनसे गोपाल मंडल पर कार्रवाई करने को लेकर सवाल किया गया लेकिन, इस पर उन्होंने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी और वहां से चल दिए. बता दें कि, जदयू लगातार इस मामले पर कुछ भी कहने से कतरा रही है. दरअसल, इससे पहले अशोक चौधरी से भी सवाल किया गया था.

जिस पर उनका कहना था कि, पार्टी में कुछ गर्म मिजाज के तो कुछ नरम मिजाज के लोग होते हैं. इससे यह साबित होता है कि सच में गोपाल मंडल पर पार्टी में कोई कार्यवाही करने वाला नहीं है. बता दें कि, इस मौके पर सीएम नीतीश के साथ डीएम चंद्र शेखर सिंह, पटना सिटी एसडीओ मुकेश रंजन समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने भवनों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था पर अधिकारियों से बातचीत की और कई आदेश दिए.

Share This Article