सिटी पोस्ट लाइव: पटना महानगर छात्र कांग्रेस युवा ने आज महंगाई के खिलाफ पटना के कारगिल चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. काफी संख्या में छात्र युवा और महिला मोर्चा की कार्यकर्ता पटना की सड़कों पर उतरी. इस दौरान वे अर्थी जुलूस बनाकर गर्दन में प्याज की माला, आलू, सरसों तेल, आटा और चावल खाने-पीने की तमाम सामग्रियों की चीजों का माला बनाकर पटना महानगर कांग्रेस छात्र युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि, जब 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार थी, तब बीजेपी के लोग और स्मृति ईरानी इसी महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पर हल्ला बोल की थी. सड़कों पर चूड़ियां पहनकर और प्याज की माला बनाकर गैस सिलेंडर लेकर सड़कों पर उतरती थी. अब उन्हें बीजेपी वाले लोगों को यह दिखाई नहीं दे रही है. सीधे तौर पर बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ने आज पटना की सड़कों पर अर्थी जुलूस और बड़े-बड़े अक्षरों में मोदी सरकार के खिलाफ पंप बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया.
सभी प्रदर्शनकर्ता बीच सड़क पर ही बैठ गए. मिट्टी का चूल्हा लेकर और उस पर कढ़ाई चढ़कर, तेल की जगह पानी में पूरी तलते हुए और लकड़ी पर खाना पकाते हुए नजर आए. वहीं, उन्होंने प्रदर्शन करने का एक अलग तरीका कांग्रेस ने अपनाया. जबरन गांधी मैदान थाने की पुलिस आकर वहां पर जबरन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हटाया. बता दें कि, बढ़ती महंगाई के खिलाफ विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर हमला बोला था.