सीतामढ़ी : अपराधियों का तांडव बरकरार, व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में एक बार फिर से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. इसी क्रम में खबर सीतामढ़ी जिले से सामने आ रही है जहां, एक व्यवसायी से रंगदारी मांग दहशत फैलाने के मामले में एसपी हरकिशोर राय द्वारा गठित टीम ने तीन बदमाशों को देशी पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस और मोबाइल से साथ गिरफ्तार कर लिया है. 30 अगस्त को शहर के स्वर्ण व्यवसायी अमित कुमार से 70 लाख की रंगदारी मांग दहशत फैला दिया था. बदमाशों ने रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

वहीं, अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि बदमाशों ने अनुस्का स्वीट कौर्नर के संचालक राकेश कुमार साह से पांच लाख की रंगदारी मांग पुलिस की नींद उड़ा दी थी. गठित टीम में शामिल नगर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय डुमरा, थानाध्यक्ष जनमेजय राय सहित टेक्निकल टीम ने डुमरा थाना क्षेत्र के भीसा रोड से अपराध की योजना बनाते तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी राजगीर कुमार, सरोज राम व धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई है.

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Share This Article