सिटी पोस्ट लाइव: जदयू विधायक गोपाल मंडल आये दिन अपने विवादित बयान को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. इस बीच राजेंद्रनगर से नई दिल्ली जाने वाले राजधानी एक्सप्रेस में उनका चड्डी-बनियान में होने वाली फोटो काफी वायरल हो रही है. वहीं, उनके इस हरकत पर ट्रेन में सफर कर रहे दूसरे पैसेंजर ने एतराज भी जताया, जिस पर वे उनके साथ ही गाली-गलौज करने लगे. वहीं, इस मामले पर अब गोपाल मंडल ने खुद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस हरकत के लिए अफ़सोस भी जताया है.
गोपाल मंडल ने कहा कि, उनका पेट ख़राब था. बार-बार वॉशरूम जाने का जरूरत पड़ रहा था. उस वक्त वहां कोई महिला नहीं थी, इसलिए जल्दबाजी में वॉशरूम से निकल गया. पकड़े नहीं पहन सका. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, मैं झूठ नहीं बोलता. में जो भी बोलता हूं सच बोलता हूं. ट्रेन वाली बात स्वीकार लेने से मुझे कोई फांसी नहीं हो जाएगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि, इस हरकत के लिए उन्हें अफ़सोस है. इसके साथ ही जिसके साथ उन्होंने दुर्व्यवहार किया था उनसे माफ़ी भी मांगी थी.
बता दें कि, शुक्रवार को राजधानी एक्सप्रेस में चड्डी-बनियान पहने तफरी करते जदयू नेता गोपाल मंडल की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. चलती ट्रेन में उनकी इस हरकत पर आपत्ति जताने पर उन्होंने कथित तौर पर एक यात्री से गाली-गलौज तक कर डाली. हालात बिगड़ने पर RPF को हस्तक्षेप करना पड़ा. वहीं, इसे लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी आपत्ति जताई है और उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से गोपाल मंडल का इलाज कराने की बात कही है.