सिटी पोस्ट लाइव: जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह आज अपने आभार यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचे. वे जिले के फकुली में पहुंचे जहां, उनका नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उनके स्वागत के लिए भारी लोगों की भीड़ जुट गयी. फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया. वहीं, इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां भी उड़ी. दरअसल, आरसीपी सिंह के स्वागत के दौरान किसी ने भी मास्क नहीं लगा रखा था. साथ ही सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया गया.
इसके साथ ही सड़क किनारे भी बड़ी संख्या में लोग भीड़ लगाए नजर आए. वहीं, इस दौरान अधिक भीड़ होने के कारण हाजीपुर-लालगंज रोड में जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गयी. पुलिस जाम छुड़ाने के लिए कड़ी मशक्कत करती रही. बता दें कि, जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, आपलोगों की एकजुटता ही पार्टी की ताकत है और इसे बरकरार रखें. सभी मिलजुलकर पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करें.
बता दें कि, इन दिनों कई पार्टियां जिलों का दौरा कर रही है. उधर, जदयू के तरफ से संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा अपनी यात्रा के दौरान कई जिलों का भ्रमण कर चुके हैं. वहीं, लोजपा के अध्यक्ष (चिराग गुट) चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा में व्यस्त हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भी जनआशिर्वाद यात्रा को लेकर कई जिलों में पहुंच रहे हैं. बता दें कि, आभार यात्रा के दौरान इस्पात मंत्री का जिले में रोड शो के साथ विभिन्न जगहों पर स्वागत किया जाएगा.