सिटी पोस्ट लाइव: छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में राजनीति शास्त्र के पाठ्यक्रम में हुए बदलाव को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, मुख्यमंत्री अब पूरी तरह से संघी हो चुके हैं, अब किसी प्रमाण की भी जरूरत नहीं है. हम लोग शुरू से कहते आ रहे हैं और अब वह प्रमाणित भी हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि, जिस जेपी आंदोलन से नीतीश कुमार अपनी राजनीति शुरुआत की आज जयप्रकाश विश्वविद्यालय से उन्हीं के नामों को सिलेबस से गायब कर दिया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा आरएसएस को तालिबानी बताने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, उन्होंने तो ठीक ही कहा है. आरएसएस के लोग तालिबानियों से बात करते हैं और जिस स्टेट में बीजेपी की सरकार है, उस स्टेट में तालिबानी हुकूमत चलती है. और जहां नहीं है वहां संघी हुकूमत चलती है. बता दें कि, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह RSS को तालिबानी कह कर बुरे फंस गए हैं. उधर, भाजपा लगातार जगदानंद सिंह पर हमलावर हो गयी है.
बता दें कि, जयप्रकाश विश्वविद्यालय में राजनीति शास्त्र के पाठ्यक्रम में हुए बदलाव को लेकर कुछ ही दिन पहले लालू यादव ने भी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “मैंने जयप्रकाश जी के नाम पर अपनी कर्मभूमि छपरा में 30 वर्ष पूर्व जेपी विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। अब उसी यूनिवर्सिटी के सिलेबस से संघी बिहार सरकार तथा संघी मानसिकता के पदाधिकारी महान समाजवादी नेताओं जेपी-लोहिया के विचार हटा रहे है। यह बर्दाश्त से बाहर है। सरकार तुरंत संज्ञान लें”.