सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में अपराधियों का आतंक बरक़रार है. आये दिन वे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को खुली चुनती दे रहे हैं. इस बीच खबर सिवान जिले से सामने आई है जहां, डबल मर्डर के बाद सनसनी फ़ैल गयी है. वहीं, मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरावे गांव की है. जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान सीवान शहर के पुरानी किला निवासी शाहिल आज़म और शुक्ला टोली निवासी शहबल के रूप में हुई है.
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, दोनों युवक पल्सर बाइक से अपने दूसरे दोस्त के साथ बुधवार की शाम को ही निकले थे. दरअसल, वे गोपालगंज के हथुआ गए हुए थे जहां, से वे वापस लौट रहे थे. इसी दौरान इनके साथ गए दोनों दोस्त आगे निकल आए जबकि शाहिल और शहबल रास्ते में ही रुक गए. दोनों अचानक से गायब हो गए और उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया. दोनों युवकों के परिजनों द्वारा भी काफी खोजबीन की गयी लेकिन, उनका कुछ पता नहीं चला.
वहीं, आज सुबह में जब जब सरावे गांव के लोगों ने दो युवकों के शव को देखा. शव को देखते ही इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस शव को देखकर आशंका जता रही है कि मारपीट कर दोनों की हत्या कर दी गयी है. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के साथ गए दोस्त को हिरासत में ले लिया है और उनसे इस घटना की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.