सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं और भविष्य में वे जरुर पीएम बनेंगे । जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बयान से सीएम नीतीश कुमार भले ही इत्तेफाक नहीं रखते लेकिन विरोधी पार्टियों को इसमें साजिश की बू आ रही है। उनका कहना है कि कुशवाहा के दिल में खुद मुख्यमंत्री बनने की चाहत है इसलिए वे नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता कर दरकिनार करना चाहते हैं।
बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा जिस तरह की बयान बाजी आजकल कर रहे है उससे स्पष्ट है कि वे खुद को मुख्यमंत्री पद के दावेदार समझने लगे हैं। कहीं न कहीं यही कारण है कि मुख्यमंत्री नीतीश में उन्हें पीएम मैटेरियल दिखता है। जब से वे जेडीयू में आये हैं लगातार मुख्यमंत्री को लेकर तरह-तरह की बाते कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उपेंद्र कुशवाहा खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं इसलिए मुख्यमंत्री को पीएम मैटेरियल बनाकर दरकिनार करना चाहते हैं।
राजेश राठौड़ ने कहा कि जो उपेंद्र कुशवाहा पिछले विधानसभा में लगातार लोगों के बीच यह कहा करते थे कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री लायक भी नहीं है। बिहार का विकास भी नहीं हुआ। वहीं, जब से वे जेडीयू में गए हैं और नीतीश कुमार उन्हें एमएलसी बना दिए हैं, तब से वे कह रहे हैं कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं। साथ ही यह भी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को पीएम बनाएंगे।उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि उपेंद्र कुशवाहा किस तरह की राजनीति करने में लगे हुए हैं। बिहार की जनता अब इनके बातों पर यकीन नहीं करेगी।