झाड़-फूंक के चक्कर में युवक की चाकू गोदकर की निर्मम हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: नालंदा जिले के मानपुर थाना इलाके के गोगड़ीपर गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में एक 50 वर्षीय भगत की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि गांव के ही लाल बहादुर पासवान का 5 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार कई दिनों से बुखार से पीड़ित था. जिसके बाद गांव के ही छोटेलाल पंडित को गोविंद कुमार के परिजनों के द्वारा झाड़-फूंक करने के लिए घर पर बुलाया.

जिसके बाद छोटे लाल पंडित के द्वारा बच्चे की झाड़-फूंक की गई ताकि बच्चा ठीक हो जाए लेकिन, इसके ठीक कुछ घंटों बाद ही बच्चे गोविंद कुमार की मौत हो गई. जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने छोटे लाल पंडित के ऊपर ही बच्चे के ऊपर झाड़-फूंक के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया और मारपीट किया. जबकि इस घटना की सूचना तत्काल स्थानीय मुखिया को दी गई इसके बाद दो दिन पूर्व में ही पंचायत बुलाकर इस मामले का को रफा-दफा किया गया.

इसके बावजूद बुधवार की अहले सुबह छोटे लाल पंडित शौच के लिए खेतों की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान चार की संख्या में पूर्व से घात लगाए लोगों ने जैसे ही छोटे लाल पंडित को देखा तो उसके ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया. क्रूरता की हदों को पार करते हुए चार लोगों ने पंडित को दौड़ा-दौड़ाकर चाकुओं से गोद कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान पंडित जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता रहा लेकिन उसे कोई भी बचा नहीं सका. कहा जा सकता है कि छोटे लाल पंडित की हत्या अंधविश्वास में ही 4 लोगों ने मिलकर कर दी. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

Share This Article