सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा( HAM) सुप्रीमो जीतन राम मांझी की नजदीकियां इन दिनों बीेजेपी के साथ बढ़ती ही चली जा रही है। जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन मांझी ने पिछले दिनों पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलकर अपनी मांग रखी थी अब एक बार वे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया से मिले है और एक और बड़ी मांग केन्द्र सरकार से की है। इस बीच पीएम मैटेरियल वाले मसले पर मांझी की पार्टी ने जेडीयू को स्पष्ट शब्दों में कहा कि देश में पीएम नरेन्द्र मोदी हैं ऐसे में पीएम मैटेरियल कह कर भ्रम की स्थिति पैदा न करें।
गया एयरपोर्ट से दिल्ली-मुंबई के साथ-साथ इंटरनेशनल फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इसको लेकर अब जीतन राम मांझी की पार्टी एक्शन मोड में है। बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने मंगलवार को सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गया एयरपोर्ट से घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स फिर शुरू करने की मांग की है।
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार सुमन ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात के दौरान अपनी मांग का चार सूत्री चार्टर भी सौंपा। उन्होंने छोटे एटीआर एयरक्राफ्ट के बजाय गया और कोलकाता के बीच बोइंग विमान का संचालन शुरू करने की भी अपील की है। मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि हर साल दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से बौद्ध भक्त बड़ी संख्या में बोधगया पहुंचते हैं। अगर कोलकाता से गया तक बोइंग एयरक्राफ्ट का संचालन होता है तो इससे भक्तों को आसानी होगी।
गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एवं दरभंगा के विकास को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मिला जिसमें गया अंतराष्टीय हवाई अड्डा विकास का खाका,बिहार एवं भारत के हितों को मद्देनजर इस पहलुओं पर विशेषतः ध्यान पत्रांक संस्तुति के माध्यम से अवगत कराया। pic.twitter.com/YC49Kc97mG
— Dr. Santosh Kumar Suman (@santoshmanjhi_) August 31, 2021
आपको बता दें कि इससे पहले भी जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और पार्टी की दस सूत्री मांग पत्र भी उन्हें सौंपी थी। मांग पत्र में निजी क्षेत्रों में आरक्षण के लिए प्रावधान और दलित वंचित एवं पिछड़ो के विभिन्न मुद्दों पर मांग रखी थी जिसपर पीएम की ओर से भरोसा दिया गया था।
वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के काबिल नहीं समझती? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि मंगलवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया है। ऐसे स्थिति में एनडीए के लोगों को बयानबाजी करने से परहेज करना चाहिए।ऐसे में मांझी की नजदीकियां बीजेपी से बढ़ रहीं हैं ये कहना कोई गलत नहीं होगा।