टोक्यो पैरालंपिक में बजा बिहार का डंका, मुजफ्फरपुर के शरद ने हाई जम्प कर जीत लिया ब्रॉन्ज

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : टोक्‍यो पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्‍या 10 तक पहुंच गई है।देश के पैरा एथलीटों ने अपने खेल से मेडलों की झड़ी लगा दी है। मरियप्‍पन थंगावेलु ने जहां सिल्‍वर मेडल जीता वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर के शरद कुमार ने कांस्‍य पदक जीत लिया। मरियप्‍पन ने पुरुषों की ऊंची कूद टी 63 स्‍पर्धा में 1.86 मीटर और शरद ने 1.83 मीटर की कूद लगाई।

इस उपलब्धि पर पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने मरियप्‍पन और शरद कुमार को बधाई दी है। उन्‍होंने एक ट्वीट में लिखा-ऊंची और उंची उड़ान! मरियप्‍पन थंगावेलु निरंतरता और उत्‍कृष्‍टता के पर्याय हैं, रजत पदक जीतने पर उन्‍हें बधाई। भारत को उनके इस कारनामे पर गर्व है। उन्‍होंने लिखा अदम्‍य! शरद कुमार ने कांस्‍य पदक जीतकर हर भारतीय के चेहरे पर मुस्‍कान ला दी है। उनकी जीवन यात्रा कई लोगों को प्रेरित करेगी। उन्‍हें बधाई। इधर सीएम नीतीश कुमार ने भी शरद कुमार को उनकी शानदार सफलता पर बधाई दी है।

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के रहने वाले शरद कुमार ने पैरालंपिक में कांस्‍य जीतकर हर किसी का ध्‍यान खींच लिया है। वह दो साल की उम्र में पोलियो ग्रस्त हो गये थे। साल-2018 में एशियन पैरा एथलीट में 1.9 मीटर हाईजम्प करके गोल्ड मेडल जीता था।

Share This Article