सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मोतिहारी जिले से एक खबर सामने आई है जहां नगर थाना पुलिस ने भू-माफियाओं के सांठगांठ में 26 अगस्त को घर में रह रहे बच्चों को बेरहमी से पिटाई कर घर में ताला जड़ दिया है. वहीं, जब युवक ने विरोध किया तो दारोगा ने गाली-गलौज करते हुए गांजा, चरस एवं अन्य मादक पदार्थ के आरोप में जेल में आजीवन सड़ा देने तक की धमकी दे दी. नतीजन, अब उन्हें डर है कि पुलिस हमें कभी झूठे केस में फंसा सकती है. आलम है कि वे अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ दर-दर भटकने को मजबूर हैं. वे न्याय के लिये दर-दर भटक रहे हैं
यह व्यथा शहर के वार्ड नंबर 34 गोपालपुर निवासी सुधीर कुमार श्रीवास्तव की है. जिसने गोपालपुर मोहल्ला स्थित तीन मंजिला मकान का फर्जी निबंधन कराकर गलत ढंग से घर को कब्जा करने का साजिश बताया है. बताया कि मेरे जमीन पर निर्मित मकान को फर्जी तरीके से निबंधित कराकर उसपर अपना कब्जा जमाने के लिए संग्रामपुर प्रखंड के सबलपुर निवासी सुभाष सिंह एवं शहर के एक बड़े भू-माफिया की सरंक्षण में साजिश रची गई है.
जिसमें पुलिस को प्रभाव में लेकर हमें जबरन घर से बेदखल करने की लगातार कोशिश की जा रही है. जबकि, उनके फर्जीवाड़े की जांच सीएम के आदेश के बाद डीएम के निर्देश पर एसडीओ सदर, एलआरडीसी, अंचलाधिकारी सदर के द्वारा कागजातो का सत्यापन किया गया है. सुधीर के मुताबित उक्त मकान के संबंध में मामला न्यायालय में चल रहा है.
इधर पुलिसिया कार्रवाई एवं बच्चों के साथ पुलिसिया प्रताड़ना से आजिज होकर हम सीजेएम के न्यायालय में पुलिस के खिलाफ गुहार लगायी है. जिसपर न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए मामले में नगर थाना पुलिस के दारोगा जितेन्द्र सिंह से घर में तालाबंदी एवं बच्चों के हिरासत में लेकर प्रताड़ित किए जाने के बावत जबाब-तबल किया है. जाहिर है कि न्यायलय के हस्तक्षेप के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप है.
मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट