BJP नहीं करेगी गठबंधन तो नीतीश अकेले दिखाएंगे दम, यूपी में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JDU

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : यूपी विधानसभा चुनाव पर बिहार की तमाम पार्टिय़ों की नजरें टिकी हुई हैं। जेडीयू भी यूपी में चुनाव लड़ने को उत्सुक है। जेडीयू की चाहत है कि वे बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़े। लेकिन अगर गठबंधन नहीं भी होता है तो तो भी जेडीयू अपने बूते चुनाव लड़ने को तैयार है। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पहुंचे यूपी जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के बिहार मॉडल के दम पर यूपी में झंडा गाड़ेंगे।

पटना में रविवार को हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद आज सोमवार को यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया के साथ बाचतीच में उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की भी बात हो रही है। जो शीर्ष नेतृत्व तय करेगा उस पर काम करेंगे। लेकिन, हम लोगों ने वहां संगठन पर काफी काम किया है और नीतीश कुमार के बिहार मॉडल के सहारे हम लोग जनता के बीच जाएंगे।

अनूप सिंह पटेल का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार से अभी मुलाकात नहीं हुई है। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ही उनसे बातचीत हुई थी, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से एक-एक कर मिल रहे हैं।उन्होंने कहा कि जेडीयू की वहां पूरी तैयारी है। हम लोगों ने 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

बता दें कि यूपी पर सबकी नजर है, क्योंकि अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और जेडीयू ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।जेडीयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में हुई बैठक में यूपी से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पास किया था और अभी राष्ट्रीय परिषद की पटना में हुई बैठक में भी उस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है।

Share This Article