बिजली की करंट लगने से एक मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर NH31 किया जाम

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बिजली की करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के बड़ी पोखर की है। घटना से नाराज लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर खातोपुर के निकट कुछ देर के लिए एनएच 31 को जाम किया। बताया जाता है कि खातोपुर निवासी 45 वर्षीय नेहाल राम प्राइवेट अस्पताल में सफाई कर्मी का काम करता था। रविवार की दोपहर वह काम के बाद बड़ी पोखर के पास पहुंचा था इसी दौरान उसे बिजली का करंट लग गया।

स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन अस्पताल पहुंचे। घटना से नाराज लोगों ने शव को लेकर खातोपुर चौक पहुंच एनएच 31 को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मजदूर की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बेगूसराय से स्सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article