सिटी पोस्ट लाइव: दुर्गापूजा को लेकर अब लोगों का इंतजार खत्म हो गया है. दरअसल, पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण दुर्गापूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर पाबंदी लग गयी थी. पंडालों को लगाने की इजाजत नहीं थी और इसके साथ ही दुर्गा मां की मूर्तियां भी स्थापित करने पर रोक लगा दी गयी थी. वहीं, अब कोरोना संक्रमण थमने के बाद इन सभी से पाबंदियां हटा दी गयी है.
वहीं, पूजा को लेकर डीएम चंद्रशेखर ने आदेश दिया है. इसके मुताबिक, बिहार सरकार ने धार्मिक आयोजनों की अनुमति दे दी है. हालांकि, इसके लिए प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी. पिछले कुछ महीनों से कोरोना के केस में काफी कमी आई है. जिसके कारण सरकार द्वारा काफी कुछ सामान्य कर दिया गया है. वहीं, पटना में दुर्गा पूजा का आयोजन करने को लेकर पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि, इस बार आयोजन पर रोक नहीं है.
पंडालों और मूर्तियां बैठाने से रोक भी हटा दी गयी है. बता दें कि, पिछले साल संक्रमण के खतरे को देखते हुए दुर्गापूजा के अवसर पर किसी भी तरह से उत्सव मनाने पर पाबंदी लगा दी गयी थी. केवल परंपरागत तरीके से पूजा करने की ही अनुमति थी. वहीं, अनुमति मिलते ही पूजा समितियों ने भव्य आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही पूजा समितियों की बैठक भी की जा रही है.