सिटी पोस्ट लाइव : स्वास्थ्य विभाग की कुव्यवस्था का जिक्र तो आप अक्सर सुनते आए हैं. लेकिन अबकी बार स्वास्थ्य विभाग का बड़ा कारनामा सामने आया है. जिसे जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे. जी हां स्वास्थ्य विभाग ने DMCH में एक ऐसे डॉक्टर का ट्रांसफर कर दिया है, जिसकी मौत 11 महीने पहले ही हो चुकी है. बता दें स्वास्थ्य विभाग ने शिवांगी नाम की महिला रेजिडेंट डॉक्टर की पोस्टिंग पटना से दरभंगा DMCH में की गई है जो करीब ग्यारह महीने पहले ही इस दुनिया को छोड़ स्वर्ग सिधार गयी हैं.
अब भला कोई मुर्दा DMCH अस्पताल पहुंचकर मरीजों का इलाज कैसे करेगा. ये बड़ा सवाल है जो स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है. बताते चलें डॉक्टरों की कमी झेल रहे DMCH अस्पताल में उन्नीस सेंसन पोस्ट है, लेकिन फिलहाल पांच ही डॉक्टर से काम इतने बड़े अस्पताल का चल रहा था. उसमें भी एक डॉक्टर अविनाश को पटना तबादला होने के कारण विभाग में डॉक्टर की कमी हो गई है.
एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर हरि दामोदर सिंह की मानें तो उनकी जानकरी के अनुसार सीनियर महिला रेजिडेंट डॉक्टर शिवांगी तकरीबन ग्यारह महीने पहले ही किसी कारण बस सुसाइड कर ली थीं और उनका शव तब PMCH के कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल में मिला था. हालांकि उन्हें रेजिडेंट डॉक्टर ने भी जानकारी दी थी. लेकिन आधिकारिक रूप से शिवांगी की मौत की सूचना उन्हें नहीं दी गयी है. इसलिए योगदान के आखिरी दिन तक इंतजार किया गया.