सिटी पोस्ट लाइव : पिछले दिनों बेगूसराय से एक खबर सुर्ख़ियों में आई थी. जिसमें एक ऑटो ड्राईवर को गैर हिन्दू लड़की से इश्क हो गया. जब लड़की के घरवालों को इसका पता चल तो खूब बवाल हुआ. लेकिन अब इस प्यार की जीत हुई है. जिसके पीछे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद का हाथ है. बजरंग दल के लोगों ने मंदिर में प्रेमी जोड़े की हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई है। दरअसल अल्पसंख्यक समुदाय की चंदा बीवी और हिंदू युवक राजीव कुमार के साथ 5 साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।
24 अगस्त की रात प्रेमी राजीव कुमार जब अपनी प्रेमिका चंदा बीवी से मिलने उसके घर पहुंचा था तभी लड़की के घरवालों ने राजीव की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था. जिसके बाद प्रेमिका चंदा बीवी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में रहा था। अब दोनों के प्यार को देखते हुए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने शुक्रवार की रात बरौनी प्रखंड के बारो आर्य मंदिर में दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी करा दी।
चंदा बीवी ने हिंदू धर्म कबूल करते हुए चंदा कुमारी बन राजीव कुमार से शादी कर काफी खुश हैं. उन्हें राजीव कुमार ने कहा कि 2016 में मेले में ऑटो चलाने के दौरान चंदा से प्यार हुआ था. लेकिन 5 साल के बाद भी उसके घर वाले इससे नाराज थे और उससे मिलने के दौरान उसकी पिटाई कर दी थी। बजरंग दल के लोगों के प्रयास से दोनों की शादी कराई गई है. जिससे दोनों काफी खुश हैं। शादी में अहम भूमिका निभाने वाले बजरंग दल के प्रदेश सह संयोजक शुभम भारद्वाज ने कहा कि चंदा ने घर वापसी करते हुए राजीव कुमार से शादी की है. लड़की के घर वाले लड़की को प्रताड़ित करते थे और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. प्रशासन को उनकी सुरक्षा की गारंटी लेनी चाहिए.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट