LJP में शामिल हुए आकाश यादव, मिली बड़ी जिम्मेदारी, लोजपा छात्र के बनाये गए अध्यक्ष

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: छात्र आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने आज लोजपा का दामन थाम लिया है. एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (पारस गुट) व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने आज आकाश यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इसके साथ ही पशुपति पारस ने आकाश यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी है. दरअसल, उन्हें एलजेपी छात्र का अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि, हाल ही में उन्हें छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. जिसके बाद आज उन्होंने तेजप्रताप यादव को बड़ा झटका देते हुए लोजपा का दामन थाम लिया है.

वहीं, इस मौके पर आकाश यादव का कहना है कि, पशुपति पारस जी ने एक कार्यकर्ता के दर्द को समझा है. उन्होंने मुझे काम करने का मौका दिया है. इस दौरान वे राजद से काफी नाराज दिखे और कहा कि, राजद से उन्हें हटा दिया गया जो कि बहुत गलत है. यदि ऐसी कोई बात थी तो तेजस्वी यादव मुझे समझा देते तो यह दिन नहीं देखना पड़ता. आकाश यादव ने यह भी कहा कि, आरजेडी का रवैया युवा यादव के लिए ख़राब है.

कहा कि, जो भी फैसला लिया गया है उन्होंने खुद लिया है. वे एक आजाद युवा है. वहीं, इस दौरान उनसे तेजप्रताप यादव को लेकर भी सवाल किया गया. लेकिन, उन्होंने इस सवाल पर और तेजप्रताप यादव पर किसी भी तरह की टिपण्णी करने से इनकार कर दिया. वहीं, इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का कहना है कि आकाश यादव की पार्टी में आने से युवाओं को काफी मजबूती मिलेगी. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को भटका हुआ युवा भी कहा.

Share This Article