सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण एक बार फिर से बाढ़ का खतरा गहराने लगा है. सूबे के जिलों में लगातार मानसून सक्रिय है और मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बीच गोपालगंज से खबर सामने आ रही है जहां, एक बार फिर से बाढ़ जैसी स्थिति हो गयी है. दरअसल, जिले में एक बार फिर से गंडक नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. जिसके कारण कई पंचायतों में पानी घुस चूका है और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चूका है.
वहीं, इसके बाढ़ की स्थिति को देखते हुए फिर से अलर्ट मोड जारी कर दिया गया है. गंडक नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि देखि गयी है. वाल्मीकिनगर बराज से डिस्चार्ज 4 लाख 4 हज़ार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हुआ था. वहीं, अब जल संसाधन विभाग ने अभियंतओं को अलर्ट कर दिया है. खबर की माने तो, डीएम ने गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों को तटबन्धों पर आने की अपील की है.
इसके साथ ही गंडक के निचले इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने का निर्देश दिया गया है. वहीं, गंडक में तेज बहाव को लेकर नाव के परिचालन पर भी रोक लगा दी गयी है. जिसके कारण लोगों की परेशानियां फिर से बढ़ गयी है. वहीं, बाढ़ के खतरे को देखते हुए ग्रामीण माल-मवेशियों के साथ पलायन कर रहे हैं. बता दें कि, इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी कर दी है.