तेजप्रताप यादव को मिला बड़ा झटका, आज लोजपा का दामन थामेंगे आकाश यादव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि छात्र आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव लोजपा का दामन थामने वाले हैं. इस बीच लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव को बड़ा झटका मिला है. आकाश यादव ने राजद का दामन छोड़ने का मन बना लिया है और अब वे जल्द ही लोजपा में शामिल होने वाले हैं. बता दें कि, राजद से पहले ही तेजप्रताप यादव साइड लाइन किए जा चुके हैं. इस बीच उन्हें एक और बड़ा झटका मिल गया है. उनकी परेशानियां और भी अब बढ़ गयी है.

बता दें कि, आकाश यादव तेजप्रताप यादव के खासमखास माने जाते हैं लेकिन, अब आकाश यादव ने बड़ा निर्णय ले लिया है और वे आज ही शाम 4 बजे एलजेपी पारस का दामन थामने वाले हैं. वहीं, इस मामले के बारे में आकाश यादव का कहना है कि, उन्हें अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है और इस दौरान उन्होंने तेजप्रताप यादव का भविष्य पार्टी के अंदर संकट में बताया. इन्हीं सारे कारण को लेकर आकाश यादव ने पार्टी को छोड़ने की बात कही. हालांकि, उन्होंने अन्य किसी बात पर टिपण्णी करने से इनकार कर दिया.

यह भी बता दें कि, राजद में तेजप्रताप यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर लगातार घमासान मचा हुआ था. जगदानंद सिंह ने आकाश यादव को अध्यक्ष पद की कुर्सी से हटा दिया था और इसकी जिम्मेदारी गगन कुमार को दी थी. जिसके बाद तेजप्रताप यादव काफी आक्रोशित हुए थे. जगदा बाबू और तेजप्रताप के बीच लगातार जुबानी वार हो रहे थे. इस बीच आकाश यादव ने तेजप्रताप को बड़ा झटका दे दिया है.

Share This Article