पानी गिराने को लेकर दो पक्षों जमकर मारपीट, महिलाओं ने बुजुर्ग को पीटा तो ग्रामीण हुए उग्र

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव में नाली का पानी गिराने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. घटना को लेकर जयरामपुर थाने में 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दरअसल गांव के मुख्य सड़क का ढलाई का कार्य चल रहा था. गांव के ही रविंद्र सिंह उर्फ रवि सिंह के द्वारा ढलाई के नीचे अनैतिक तरीके से पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा था. इस बात का वहां पर मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध किया.

इसी बात को लेकर रविंदर सिंह उर्फ रवि सिंह तथा ग्रामीणों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गया. फिर दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान रविंदर सिंह की पत्नी ने गांव के ही बुजुर्ग सदानंद सिंह को पकड़ लिया और उनकी तीनों बेटियां मिलकर उनकी पिटाई करने लगी. महिला होने का फायदा उठाते हुए बुजुर्गों के साथ जब मारपीट बेरहमी से किया गया तब गांव बाले भी उग्र हो उठे. देखते ही देखते लाठी-डंडे से जमकर रविंद्र सिंह और उसके परिवार की पिटाई कर दी.

इस घटना में रविंद्र सिंह तथा उनकी दो पुत्रियां कीर्ति प्रिया और निधि प्रिया मामूली रूप से जख्मी हो गए. जिसे इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.घटना के बाद रविंद्र सिंह के द्वारा सदानंद सिंह, चतुरानंद सिंह, वीर बहादुर सिंह सहित कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, घटना के बाद अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव और जयरामपुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे.

अंचलाधिकारी ने बताया कि रविंदर सिंह उर्फ रवि सिंह के द्वारा गलत ढंग से नाली के पानी का निकास के लिए पाइप बिछाने का कार्य किया गया था. अंचलाधिकारी और पुलिस की मौजूदगी में ही सड़क को तोड़कर पाइप को निकाला गया और पुनः सड़क को भर दिया गया. अंचलाअधिकारी ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ नाली के लिए जगह छोड़ी गई है. रविंद्र सिंह के द्वारा नाली पर पुष्ठा बना दिया गया था. क्योंकि जहां नाली का पानी गिरना था वहां सामने में गांव का ट्रांसफार्मर था. इसलिए ग्रामीणों ने वहां नाली का पानी ना गिराने का अनुरोध किया था. जिसके बाद रविंदर सिंह भड़क उठे थे और मामला मारपीट तक पहुंच गया था. फिलहाल थाना प्रभारी मारपीट को लेकर दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई में जुट गए हैं.

शेखपुरा से धीरज कुमार की रिपोर्ट

Share This Article