पशुपति पारस को है जान का बड़ा खतरा, सीएम व गृह मंत्री से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस इन दिनों अपनी आभार यात्रा को लेकर काफी व्यस्त हैं. वे कई जिलों में भी इस यात्रा को लेकर पहुंच रहे हैं. इस बीच पशुपति पारस ने बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल, पशुपति पारस ने उन्हें जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले में उन्होंने निजी सचिव सुबोध कुमार की तरफ से दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

बता दें कि, पशुपति पारस ने हाजीपुर से आभार यात्रा की शुरुआत की थी. जहां, चिराग गुट के कार्यकर्ताओं द्वारा काला झंडा दिखाकर विरोध किया गया था. इतना ही नहीं उनपर मोबिल अटैक भी हुआ था. इसी को लेकर पशुपति पारस ने हत्या की साजिश रचने का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि, उन्हें काला झंडा दिखाया गया था और स्याही भी फेंकी गई थी. उस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन उतना एलर्ट नहीं था, वरना इस तरह की घटना नहीं होती.

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले में पत्र भी लिखा है और इस पत्र में उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि, उन्हें फोन कर गाली-गलौच की जा रही है. उनके पार्टी के नेता केशव सिंह को गंदी गालियां दी गईं. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी उनके लिए अपशब्द का उपयोग किया जा रहा है. जिसके लिए उन्होंने एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने इस मामले की जांच के साथ उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

Share This Article